फिर लाल घेरे में मुरादाबाद, देश में छठा प्रदूषित शहर

 


फिर लाल घेरे में मुरादाबाद, देश में छठा प्रदूषित शहर


एक तरफ तापमान घटने से एकाएक ठंड बढ़ गई और दूसरी तरफ, मुरादाबाद का वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ गया। मुरादाबाद फिर से वायु प्रदूषण के रेड जोन यानि लाल घेरे में आ गया। मंगलवार को मुरादाबाद देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में छठवें नंबर पर दर्ज किया गया।


दिल्ली समेत एनसीआर के कई शहरों की तुलना में मुरादाबाद की हवा ज्यादा जहरीली रही। पिछले 24 घंटों में मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान तेजी से लुढ़का। न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के मुताबिक ठंड बढ़ने से हवा में प्रदूषित जहरीले कण आसमान की तरफ नहीं बढ़ने से वातावरण में बने रहे। जिससे मुरादाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 319 तक जा पहुंचा। मंगलवार को देश में सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण पटना में दर्ज किया गया। वहां का एक्यूआई 375 रहा।


शहर एक्यूआई


मुरादाबाद 319


पटना 375


मुजफ्फरपुर 346


वाराणसी 334


मंडी गोविंदगढ़ 329


गाजियाबाद 322


कानपुर 316


दिल्ली 281


लखनऊ 252