नोएडा एयरपोर्ट की बिड में चारों कंपनियां पास

 


नोएडा एयरपोर्ट की बिड में चारों कंपनियां पास


नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तकनीकी बिड में चारों कंपनियां सफल रहीं। लखनऊ में बुधवार को मुख्य सचिव आरके तिवारी की अध्यक्षता में हुई प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग एंड इंप्लीमेंटशन कमेटी (पीएमआईसी) की बैठक में यह जानकारी दी गई। 29 नवंबर को वित्तीय निविदा खोली जाएगी। इसमें एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी का चयन होगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) ने 6 नवंबर को तकनीकी निविदा खोली थी। एयरपोर्ट के लिए चार कंपनियों ने टेंडर जमा किए थे। इसमें दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल), ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल, अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड और एनकोर्ज इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड शामिल हैं। नोएडा एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि नियाल ने 30 मई को टेंडर निकाले थे। 30 अक्तूबर को टेंडर जमा करने और खरीदने की अंतिम तिथि थी। 20 कंपनियों ने टेंडर खरीदे थे जबकि चार कंपनियों ने टेंडर जमा किए थे। एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए 1334 हेक्टेयर भूमि की जरूरत है। इसमें से 1239 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। इसके अलावा करीब 100 हेक्टेयर जमीन सरकारी है। अब तक 82 प्रतिशत से अधिक भूमि पर कब्जा ले लिया है। यह जमीन यमुना प्राधिकरण को सौंप दी गई है।
नोएडा एयरपोर्ट की तकनीकी निविदा में चारों कंपनियां पास हो गई हैं।