आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप में बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन जारी है। मयंक अग्रवाल ने पिछली दो सीरीज में दो दोहरा शतक जड़कर चैंपियनशिप में भारत के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाकर रन बनाने के मामले में मयंक और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया।
भारत ओपनर मयंक अग्रवाल ने छोटे से टेस्ट करियर में दो बड़ी पारियां खेली है। टेस्ट क्रिकेट में शानदार आगाज करने वाले मयंक ने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जमाया। इसके साथ ही वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। वह शुक्रवार तक टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के बाद रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज थे।